बालू में फंसा मिला लापता युवक का शव

झींझक (कानपुर देहात)। नहाते समय मंगलवार को परजनी नहर में डूबे चौकीदार के बेटे का शव बुधवार को गोतोखोरों को बालू में धंसा मिला। युवक का शव देखने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 

दबौली खेड़ा गांव में चल रही भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ था। इसके बाद भंडारा हुआ था। मंगलवार शाम पांच बजे ग्रामीणों के साथ गांव के ही प्रिंस उर्फ डगरू और चौकीदार मुनेश कठेरिया का बेटा संतोष (18) पूजा सामग्री विसर्जित करने के लिए परजनी पुल पहुंचे। सामग्री विसर्जन के बाद दोनों युवक ग्रामीणों के साथ नहर में नहाने लगे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। ग्रामीणों ने प्रिंस को बाहर निकाल लिया था। संतोष डूब गया था।
पुलिस और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद संतोष का पता नहीं चल सका था। बुधवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। परजनी पुल से 50 मीटर झींझक की तरफ संतोष का शव बालू में धंसा मिला। शव को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी शिवकुमार राठौर ने बताया कि युवक के शव को गोताखोरों की मदद से खोज लिया गया है।